अम्बेडकरनगर। अब्दुल कलाम ग्रुप आफ एजुकेशनल द्वारा संचालित एम एस बेग कॉलेज आफ नर्सिंग बसखारी में 73 वें गणतंत्र दिवस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर जियाउद्दीन ने ध्वजारोहण कर मनाया जिसमें जिसमे कोरोना  गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र देश के रूप में स्वतंत्र न्याय प्रणाली लागू हुई थी भारत पूरी तरह से गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ था कॉलेज में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया सकीना प्रथम स्थान द्वितीय रुचि साहू रोशनी शीला देवी ममता यादव सोनी सागर को पुरस्कृत किया गया विशिष्ट अतिथि  एडवोकेट राम सागर यादव ने कहा कि देश की तरक्की के लिए ओर उसकी हिफाज़त के लिए दो लोगो की अहम भूमिका होतो एक वो जो सिमा पर हमारे देश की सुरक्षा के लिए 24 घण्टे पूरी मुस्तहदी से तैनात रहते है। हमारे बीर सैनिक है और दूसरे वो जो देश के स्वास्थ नागरिक के लिए दिन रात मेहनत करते है वो डॉक्टर नर्स व स्वास्थ्य कर्मी जो अपनी जान को  जोखिम में डाल कर बड़ी से बड़ी महामारियों समाप्त करने के लिए दिन रात प्रयास करते है।  आवश्कता पड़ती है तो जान की कुर्बानी देकर भी कार्य को अंजाम देते है। इस 26 जनवरी के अवसर मैं उन्हें सत सत सलाम करता हु मौके पर डायरेक्टर मिर्जा नईम बेग शैलेश वर्मा एसबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शकील अहमद खान प्रबंधक रोशा खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours