अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ढाखा निवासी त्रिभुवन ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पुश्तैनी आबादी गाटा संख्या 229 रकबा 0.09 हे0  दूसरे गांव के राजेन्द्र प्रसाद मौर्य ने अवैध तरीके से अभिलेखों की हेराफेरी कर पट्टा करा लिया जिस पर त्रिभुवन आदि का वर्षों से कब्जा चला रहा है अनुसूचित जाति के त्रिभुवन ने बताया कि वह भूमिहीन है और उनके रहने के लिए जमीन ना होने से उनके बाप दादा वर्षों से इस जमीन पर कब्जा बनाए हुए थे जिसको दबंग किसी के व्यक्ति ने प्रार्थी की जमीन पर अवैध तरीके से पट्टा करा लिया पट्टा कैंसिलेशन के लिए त्रिभुवन ने 10 /01/ 2022 को जिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है वही यह सूचना पाकर दबंग किस्म के व्यक्ति ने छप्पर नुमा मकान को ध्वस्त करके और पेड़ पौधे को काटकर अवैध ढंग से निर्माण व कब्जा कर रहे है संबंध में ठोस कार्रवाई न किए पीड़ित परिवार काफी भयभीत और हताहत है जिलाधिकारी महोदय ने अवैध तरीके से दूसरे गांव के व्यक्ति ने पट्टा करा लिया इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने तहसीलदार जलालपुर को आदेशित कर आख्या मागा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours