संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। बसखारी थाने में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बसखारी थाने की पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार शाम को थाने पर पहुंचते ही पर्यावरण के दृष्टिकोण से थाना परिसर में पीपल बरगद व पाकड़ के पौधे को रोपित किया पुलिस अधीक्षक के साथ सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह व थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने पौधारोपण कर सभी पुलिसकर्मियों से एक-एक पौधा रोपित करने का निर्देश दिया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, मेष, बैरक, हवालात, सीसीटीएनएस, मालखाना समेत थाना परिसर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जायजा लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सीओ व थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस बल के साथ थाना परिसर से बसखारी मुख्य चौराहे व पूर्वी चौराहे, तथा जलालपुर व टांडा रोड पर पैदल मार्च किया पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने राहगीरों से बातचीत कर कानून व्यवस्था व सुरक्षा के बारे में जानकारी ली उन्होंने दुकानदारों से बात करके निर्भीकता से व्यवसाय करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर सहयोग करने की भी अपील की वहीं बसखारी थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों से बुला करके बात किया गया

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours