।अम्बेडकरनगर। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम में वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया का परिणाम शत प्रतिशत रहा।जिसमे इंटरमीडिएट में सारा बसर फारुखी 90.4 आदित्य गुप्ता 88.4 सृष्टि यादव 87.6 प्रतिशत रहा एव हाईस्कूल में अक्षय आनंद 90.8, अक्षत सिंह 90.4 ,महक त्रिपाठी 90.4 ,अखंड पांडेय, सत्यम त्रिपाठी 90 ,सनयम त्रिपाठी 90.1 ,आसना सिद्दीकी 83.3 ,गौरी कश्यप 87.2 ,शिविका पटेल 86.4 ,माही सिंह 86.3 ,शुभम दुबे 83 ,हर्ष पांडेय 83.1 ,आस्था 83.1 ,लईबा फिरोज 80 प्रतिशत अंक पाकर उत्तर्णी हुये।अक्षत आनंद ने बताया आगे चल कर वह डॉक्टर बनना चाहता है।इसका श्रेय माता-पिता से गुरुजनों को दिया है।प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने कहा कि छात्रों को कम अंक पाकर हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।मेहनत करने वाले एक दिन आगे बढ़ते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलकूद में भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान,नूरजहां खान, साधना सिंह ,रमन ,सफीक अहमद समेत अन्य शिक्षक गण ने छात्रों को बधाई दिया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours