मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। सावन की पवित्र नाग पंचमी के पर्व पर देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक करने हेतु अयोध्या से पवित्र सरयू जी का जल लाने के लिए  कांवरियों का जत्था शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के विभिन्न स्थानों से भी रवाना हुआ।  कांवरिया के जत्थे का अपने आवास के सामने पहुंचने पर पुष्प वर्षा करते हुए युवा भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओमकार गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया।इस दौरान भक्तिमय गीतों,बोल बम, जय शिव , हर हर महादेव के नारों से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान रहा। नगर पंचायत क्षेत्र के साथ बसखारी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाले कांवरियों के जत्थे का हौसला बढ़ाते हुए युवा भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओमकार गुप्ता ओम ने कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों से देवाधिदेव महादेव की आस्था में डुबकी लगाने एवं शांति पूर्वक यात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना देवाधिदेव महादेव से करते हुए कांवरियों को कावड़ यात्रा को मंगलमय बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नगर क्षेत्र में कांवरियों के द्वारा निकाले गए शोभायात्रा में युवा भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओमकार गुप्ता ने पुष्प वर्षा की और शोभायात्रा में शामिल भी हुए। इस दौरान सैकड़ों कांवरियों के साथ उनके साथ शिवम गुप्ता ,पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, राजा,संजय सभासद,मोनू निषाद, गंगा राम निषाद,चंदू निषाद, वीरेंद्र निषाद,बब्लू निषाद,दिलीप,चुन्नीलाल निषाद ,राकेश निषाद ,अशोक निषाद, राजेन्द्र निषाद, रामबचन निषाद, सीताराम निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours

  1. Guests half in} on this section get pleasure from devoted cocktail service, non-public restrooms and an exclusive cage. Check your balances, obtainable presents, tier status and extra when you login. Get in on the fun with exciting perks, advantages and the ultimate word|the final word} VIP remedy when you join. Kewadin Sault has ShuffleMaster Roulette and TableMaster Blackjack — each 바카라사이트 recreation with seating for five gamers.

    ReplyDelete