*संवाददाता फैमी अब्बास*
*अंबेडकरनगर बसखारी*- पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में प्रतिदिन थाना प्रभारी द्वारा पैरोंकारों से वार्ता करने संबंधी चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.06.2023 को बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने अपने पैरोकार से वार्ता कर अभियुक्त की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत समन को समय सीमा से तमिल कराए जाने वह विभिन्न प्रकरणों के अभियुक्त से संबंधित गवाह को माननीय न्यायालय में समय सीमा से पेश किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए माननीय न्यायालय द्वारा किसी भी अभियुक्त के बारे में जो भी आदेश निर्देश निर्गत किए जाते हैं उसका अनुपालन समय से सुनिश्चित कराए जाए व थाने से संबंधित अभियोगो में सतत प्रभावी पैरवी कर प्रकरणों में सजा दिलवाई जाए
Post A Comment:
0 comments so far,add yours