ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अंबेडकरनगर। पुलिस लाइन में शुक्रवार को एएसपी श्याम देव ने रिक्रूट आरक्षियों की इंडोर क्लासरूम गतिविधियों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कानून, बीट प्रणाली, FIR लेखन, मानवाधिकार तथा संवेदनशील प्रकरणों में पुलिस की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण एवं मूलभूत विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी पूर्वी ने आरक्षियों को बताया कि पुलिसिंग का आधार सटीक कानूनी जानकारी, संवेदनशीलता और समय पर कार्रवाई है। उन्होंने FIR लेखन की तकनीकी बारीकियों को समझाते हुए कहा कि सही ढंग से लिखी गई FIR न्याय प्रक्रिया की पहली और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है। साथ ही बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्र की समस्याओं, लोगों की शिकायतों तथा अपराध नियंत्रण की निरंतर समीक्षा पर भी जोर दिया।
मानवाधिकारों पर विशेष ध्यान देते हुए एएसपी श्याम देव ने कहा कि प्रत्येक मामले में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण अपनाना ही एक आदर्श पुलिसकर्मी की पहचान है। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण के हर चरण को गंभीरता से लेने और भविष्य में ईमानदारी व समर्पण के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours