ब्यूरो चीफ फैमी अब्बास
अंबेडकर नगर- टांडा तहसील स्थित ग्राम सभा पकरी खास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अकीदत और एहतराम के साथ भव्य महफ़िल का आयोजन किया जा रहा है। यह महफ़िल 2 जनवरी 2026 को रात 8 बजे से शुरू होगी, जो उर्दू तारीख 13 रजब के मौके पर आयोजित की जाएगी। आयोजन हज़रत अली (अ.स.), जो पैग़म्बर मोहम्मद साहब (स.अ.व.) के दामाद थे, के यौम-ए-विलादत की खुशी में किया जा रहा है।
महफ़िल की शुरुआत तिलावत-ए-क़ुरआन से होगी, जिसे मौलाना कौसर जलालपूरी साहब अंजाम देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना वसी हसन ख़ां साहब (जनपद अयोध्या) करेंगे, जबकि महफ़िल का संचालन जनाब अनीस जायसी साहब (जनपद प्रयागराज) के द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर देश के विभिन्न प्रदेशों और जिलों से आए मशहूर शायर और उलेमा अपने-अपने अंदाज़ में कलाम पेश करेंगे। महफ़िल में शिरकत करने वाले प्रमुख कवियों में डॉ. अब्बास रज़ा नय्यर जलालपूरी, मौलाना रज़ी बीसवानी जौनपुरी, शबरोज कानपुरी, नफीस हल्लौरी, शम्स तबरेज़ (झारखंड), फैयाज़ रायबरेली, बेताब हल्लौरी, मुनव्वर जलालपूरी, नज़र सुलतानपुरी, अनवर सैथली, हैदर गोडवी, सागर बनारसी और रेहान जलालपूरी शामिल हैं।
आयोजकों ने बताया कि महफ़िल में आने वाले सभी ज़ायरीनों के लिए भोजन की व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अली नजफ़ की ओर से की जाएगी।
अंजुमन शमशीरे हैदरी की तरफ से क्षेत्रवासियों और ज़ायरीनों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पाक और रूहानी महफ़िल को कामयाब बनाएं।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours