ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकर नगर। आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया गया तथा विद्यार्थियों के पठन-पाठन की स्थिति को परखा गया।
निरीक्षण के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद किया और उनकी शैक्षिक समझ का मूल्यांकन किया। साथ ही छात्रों के लिए तैयार किए जा रहे मिड डे मील (एमडीएम) भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं पोषण स्तर का भी गहन अवलोकन किया गया।
अधिकारियों ने विद्यालय स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, वहीं कुछ स्थानों पर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस निरीक्षण से विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता एवं भोजन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours