ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



अम्बेडकर नगर। बसखारी उत्तरी जिला पंचायत क्षेत्र में राजनीति ने अचानक तेज़ रफ्तार पकड़ ली है। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से अफ़ताब हुसैन उर्फ़ ‘चाँद’ के चुनावी मैदान में उतरते ही पूरे इलाके में सियासी सरगर्मी चरम पर पहुँच गई है। जनसमर्थन, युवाओं का उत्साह और आम जनता का भरोसा—तीनों खुलकर उनके पक्ष में दिखाई दे रहे हैं।

अफ़ताब हुसैन उर्फ़ चाँद को क्षेत्र में एक जमीनी, मिलनसार और संघर्षशील नेतृत्वकर्ता के रूप में जाना जाता है। वर्षों से सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहकर उन्होंने दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और मज़लूम तबकों की आवाज़ को मजबूती से उठाया है। यही वजह है कि आज़ाद समाज पार्टी ने बसखारी उत्तरी से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उन पर भरोसा जताया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक की राजनीति केवल वादों तक सीमित रही, लेकिन अफ़ताब हुसैन चाँद काम और जवाबदेही की राजनीति लेकर मैदान में उतरे हैं। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचार जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनकी स्पष्ट और बेबाक सोच ने विरोधियों की चिंता बढ़ा दी है।

चुनावी गलियारों में अब एक ही सवाल गूंज रहा है

क्या इस बार बसखारी उत्तरी में सत्ता का ताज बदलेगा?

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours