ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकर नगर। शासन के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर तथा बसखारी थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे के स्पष्ट आदेशों के क्रम में बसखारी थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बेला परसा में बसखारी पुलिस द्वारा लगातार स्कूलों,गांवों और मोहल्लों में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। बसखारी पुलिस टीम ने स्कूलों में छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर,112 (आपातकालीन पुलिस सेवा), 1090 (महिला हेल्पलाइन यूपी), 1091 (महिला पुलिस सहायता), 181 (महिला सहायता), 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन)।साइबर अपराध से बचाव,आत्मरक्षा के उपाय तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी अपराध की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान के दौरान स्थानीय लोगों एवं छात्राओं ने पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में सुरक्षा का भरोसा, आत्मविश्वास और सजगता बढ़ती है।
मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से बसखारी पुलिस ने यह संदेश साफ कर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय, हर जगह पूरी मुस्तैदी से खड़ी है।
इस अवसर पर महिला उप निरीक्षक सुशील, कांस्टेबल अर्चना सिंह, सौरभ यादव एवं कांस्टेबल कोसिंदर सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours