अम्बेडकरनगर । रिपोर्टर सजर रिज़वी
अंबेडकर नगर के जाफरगंज में मजार को लेकर बड़ा घोटाला
*गांव वालों का आरोप हल्का लेखपाल रामचंदर श्रीवास्तव 2 महीने से रिपोर्ट लगाने को नहीं है तैयार*
*कर्बला और कब्रिस्तान के नाम पर गांव के लोगों के साथ हो रही है धोखाधड़ी*
*जबकि चंदन शहीद बाबा की मजार सामूहिक कर्बला और कब्रिस्तान के नाम दर्ज है*
*पुरानी मजार चंदन शहीद बाबा का नाम हटाकर अनवर बाबा ने सै0 शाह मुजफ्फर हुसैन रखा*
*मजार के नाम पर फर्जी तरीके से होती है लाखों की धनउगाही*
*गांव वालों ने जमकर किया अनवर बाबा का विरोध*
*अनवर द्वारा गुमराह करके जाफर गंज चंदन शहीद बाबा की जगह बनाया सैयद शाह मुजफ्फर हुसैन शाह के नाम बनाया गया ट्रस्ट*
*जबकि 1961 में मजार को लेकर हुआ था सुलह समझौता*
*गांव वालों ने बताया कि ट्रस्ट के नाम पर दूसरे गैर जनपद के के साथ-साथ गांव के बाहरी के लोगों को बनाया गया पदाधिकारी*
*दिन-ब-दिन गांव की स्थिति नाजुक होती जा रही है*
*जिले के अधिकारी अपनी चुप्पी तोड़ने को नहीं हो रहे हैं तैयार*
*मशहूर मजार चंदन शहीद बाबा हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक*
*गांव के ही खिदिर मोहम्मद को फर्जी तरीके से सय्यद शाह मुजफ्फर हुसैन ट्रस्ट में जोड़ा गया जबकि खिदिर मोहम्मद को पता ही नहीं कि हमे कमेटी में रखा गया है*
*गांव के लोगों ने कहा सालाना ₹5 लाख रूपये तक आता है मजार में पैसा*
*अंबेडकर नगर* जनपद के चंदनपुर जाफरगंज में एक कब्रिस्तान और कर्बला है इसी के अंदर एक चंदन शहीद बाबा का मजार है जिसकी देखरेख गांव के लोग करते हैं दुआ फातिहा फूल प्रसाद चढ़ाते हैं पिछले वर्ष गांव के ही अनवर अली पुत्र मुख्तार अली ने गांव में चुपके से बिना किसी को बताए फ्रॉड तरीके से बाहरी लोगों को जोड़कर सैयद मुजफ्फर हुसैन शाह ट्रस्ट के नाम से एक रजिस्ट्रेशन करवा लिया है सभी शहजादपुर अकबरपुर सुल्तानपुर जनपद के साथ साथ बाहरी सदस्यगण है इस ट्रस्ट के माध्यम से बाहरी लोगों के साथ हमारी कब्रिस्तान कर्बला की जमीन को कब्जा करना चाहते हैं इस ट्रस्ट के मैनेजर अनवर अली कोषा अध्यक्ष अशोक कुमार सदस्य सूरज कुमार मोहम्मद नफीस रतनपुर आदि के द्वारा गांव यह धमकी दी जा रही कि चाहे मारपीट करना पड़े दंगा फसाद हो जाए लाख दो लाख रुपया खर्चा कर हम लोग तैयार हैं लेकिन हमारी कमेटी वहां से नहीं हटेगी धीरे-धीरे विवाद की स्थिति बढ़ती जा रही है कभी भी मारपीट दंगा हो सकता है हर वर्ष फरवरी माह में चंदन शहीद बाबा का उर्स मनाया जाता है मेला लगता है इस पैसे से मजार के कामों में गांव के लोग खर्च करते थे अबकी बार मेले में आई रकम की पेटी अनवर अली और उनके लड़के सब मिलकर पेटी गाड़ी पर लादकर रात में अपने घर उठा ले गए जिसका विरोध गांव के लोगों ने किया पंचायत हुई तब पता चला कि अनवर अली ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा लिया है अनवर अली के द्वारा पंचायत हुई तब पता चला कि अनवर अली ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाया और अनवर ने धमकी भी दी इसका मैं ही मालिक हूं या अब रह नहीं हो सकता वही गांव के ही खिदिर मोहम्मद को फर्जी तरीके से सै0 शाह मुजफ्फर हुसैन ट्रस्ट में जोड़ा गया जबकि खिदिर मोहम्मद का कहना है कि हमें इसमें कब जोड़ा गया जानकारी नहीं है
अंबेडकर नगर के जाफरगंज में मजार को लेकर बड़ा घोटाला
*गांव वालों का आरोप हल्का लेखपाल रामचंदर श्रीवास्तव 2 महीने से रिपोर्ट लगाने को नहीं है तैयार*
*कर्बला और कब्रिस्तान के नाम पर गांव के लोगों के साथ हो रही है धोखाधड़ी*
*जबकि चंदन शहीद बाबा की मजार सामूहिक कर्बला और कब्रिस्तान के नाम दर्ज है*
*पुरानी मजार चंदन शहीद बाबा का नाम हटाकर अनवर बाबा ने सै0 शाह मुजफ्फर हुसैन रखा*
*मजार के नाम पर फर्जी तरीके से होती है लाखों की धनउगाही*
*गांव वालों ने जमकर किया अनवर बाबा का विरोध*
*अनवर द्वारा गुमराह करके जाफर गंज चंदन शहीद बाबा की जगह बनाया सैयद शाह मुजफ्फर हुसैन शाह के नाम बनाया गया ट्रस्ट*
*जबकि 1961 में मजार को लेकर हुआ था सुलह समझौता*
*गांव वालों ने बताया कि ट्रस्ट के नाम पर दूसरे गैर जनपद के के साथ-साथ गांव के बाहरी के लोगों को बनाया गया पदाधिकारी*
*दिन-ब-दिन गांव की स्थिति नाजुक होती जा रही है*
*जिले के अधिकारी अपनी चुप्पी तोड़ने को नहीं हो रहे हैं तैयार*
*मशहूर मजार चंदन शहीद बाबा हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक*
*गांव के ही खिदिर मोहम्मद को फर्जी तरीके से सय्यद शाह मुजफ्फर हुसैन ट्रस्ट में जोड़ा गया जबकि खिदिर मोहम्मद को पता ही नहीं कि हमे कमेटी में रखा गया है*
*गांव के लोगों ने कहा सालाना ₹5 लाख रूपये तक आता है मजार में पैसा*
*अंबेडकर नगर* जनपद के चंदनपुर जाफरगंज में एक कब्रिस्तान और कर्बला है इसी के अंदर एक चंदन शहीद बाबा का मजार है जिसकी देखरेख गांव के लोग करते हैं दुआ फातिहा फूल प्रसाद चढ़ाते हैं पिछले वर्ष गांव के ही अनवर अली पुत्र मुख्तार अली ने गांव में चुपके से बिना किसी को बताए फ्रॉड तरीके से बाहरी लोगों को जोड़कर सैयद मुजफ्फर हुसैन शाह ट्रस्ट के नाम से एक रजिस्ट्रेशन करवा लिया है सभी शहजादपुर अकबरपुर सुल्तानपुर जनपद के साथ साथ बाहरी सदस्यगण है इस ट्रस्ट के माध्यम से बाहरी लोगों के साथ हमारी कब्रिस्तान कर्बला की जमीन को कब्जा करना चाहते हैं इस ट्रस्ट के मैनेजर अनवर अली कोषा अध्यक्ष अशोक कुमार सदस्य सूरज कुमार मोहम्मद नफीस रतनपुर आदि के द्वारा गांव यह धमकी दी जा रही कि चाहे मारपीट करना पड़े दंगा फसाद हो जाए लाख दो लाख रुपया खर्चा कर हम लोग तैयार हैं लेकिन हमारी कमेटी वहां से नहीं हटेगी धीरे-धीरे विवाद की स्थिति बढ़ती जा रही है कभी भी मारपीट दंगा हो सकता है हर वर्ष फरवरी माह में चंदन शहीद बाबा का उर्स मनाया जाता है मेला लगता है इस पैसे से मजार के कामों में गांव के लोग खर्च करते थे अबकी बार मेले में आई रकम की पेटी अनवर अली और उनके लड़के सब मिलकर पेटी गाड़ी पर लादकर रात में अपने घर उठा ले गए जिसका विरोध गांव के लोगों ने किया पंचायत हुई तब पता चला कि अनवर अली ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा लिया है अनवर अली के द्वारा पंचायत हुई तब पता चला कि अनवर अली ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाया और अनवर ने धमकी भी दी इसका मैं ही मालिक हूं या अब रह नहीं हो सकता वही गांव के ही खिदिर मोहम्मद को फर्जी तरीके से सै0 शाह मुजफ्फर हुसैन ट्रस्ट में जोड़ा गया जबकि खिदिर मोहम्मद का कहना है कि हमें इसमें कब जोड़ा गया जानकारी नहीं है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours