न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी



राजस्थान के अजमेर में स्तिथ विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह  के आस पास लगा है कचरे का अंबार । यहा पर हमेशा छोटी सी बारिश का ये हाल रहता है कि तीन चार मिनट की बारिश में गटर की गंदगी के साथ सड़को पर बहने लगता है गन्दा पानी। गटर में भरा हुआ है  कचरा जिससे गटर और नाली जाम रहते रहते है ।गटर और नालियों की कभी सफाई नही करवाई जाती जिससे चंद मिनट की बारिश से सड़कों को पर गन्दा पानी बहने लगता है  जिससे पूरे भारत से ही नही दुनिया के कोने कोने से बड़ी से बड़ी हस्तियां जो ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाने आते है उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरगाह के मेन गेट के सामने गटर पर ढक्कन ना लगे होने कारण दो महिलाये गटर में गिर गयी जिससे उन्हें गम्भीर चोटे लग गई जिन्हें क्षेत्रीय लोगो की मदद से उपचार के अस्पताल भेजा गया। सवाल ये है कि जब केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे भारत को साफ करने के लिए इतनी बड़ी मुहिम चल रही है तो यहा के पार्षद ,मेयर ,नगर निगम और यहा की मुख्यमंत्री वसुंन्धरा राजे क्या कर रही? क्या स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान में सिर्फ बड़े बड़े  पोस्टरो तक ही सीमित है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours