पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले में मकर संक्रांति पर्व पर आए मेलार्थी एव दर्शनार्थियों की सुविधाओं का अवलोकन करने के लिए विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत बनियानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं युवा समाजसेवी शरद यादव ने भ्रमण किया तथा मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासनिक स्तर पर उचित प्रबंध न किए जाने पर घोर निन्दा की। तथा स्थानीय मेला प्रशासन से मेले में रात्रि के दौरान अलाव जलाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था में घोर लापरवाही की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध मेला होने के बाद भी प्रशासन द्वारा मेले में दूरदराज से आए हुए मेलार्थी के लिए उचित प्रबंध न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे अंबेडकर नगर, आजमगढ़ जिला प्रशासन द्वारा किए गए मेले की उदासीन व्यवस्था प्रशासन की नाकामयाबी साबित कर रही है। इस दौरान अमित सिंह, सौरभ विश्वकर्मा, विनय मौर्य, शिवांशु वर्मा, अमन दुबे ,अमित यादव ,प्रेम पाटील सहित अन्य लोग ने मेले में भ्रमण कर प्रशासनिक स्तर पर किए गए व्यवस्था को देखा। गोविंद सरोवर के बगल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने पर प्रशासन से अभिलंब यहां पर सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की।
Home
Unlabelled
युवा बसपा नेता शरद यादव ने गोविंद साहब मेले का भ्रमण किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours