अम्बेडकरनगर। भारत भूमि वीरों की उपज रही है यहां की माताओं ने वीर पुत्रों को पैदा कर विश्व में भारत का लोहा मनवाया है और भारतवर्ष में हमेशा वीरों के गुणों का बखान करने से आम जनता नहीं अछूती रही है वीर जवानों के नाम पर माताओं ने जहां अपने पुत्रों का नाम बड़े गर्व से रखा है वही लोग अपने प्रतिष्ठानों का नाम भी वीर जवानों के नाम पर रखकर जवानों का सम्मान करने से नहीं चूक रहे हैं। बसखारी में आजमगढ़ रोड पर नवनिर्मित प्रतिष्ठान का नामकरण यहां के समाजसेवी कैलाश नाथ यादव ने वीर जवान अभिनंदन के नाम पर करने की घोषणा की। नवनिर्मित प्रतिष्ठान के मालिक सुजाती खान ने बसखारी क्षेत्र के सम्मानित लोगों को बुलाकर नए प्रतिष्ठान की नाम के बारे में सुझाव मांगा था जिसमें कुमेल सिद्दीकी, फैजान, गनीदारशाह, मेराजुद्दीन किछौछवी, सैय्यद फैजान अशरफ, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद एहसान ,सलमान, डॉक्टर हिमायतुल्लाह, डॉक्टर शोएब,फैसल ने अलग अलग नाम का सुझाव दिया। जिसमें बसखारी के समाजसेवी कैलाश नाथ यादव ने वीर जवान अभिनंदन के नाम की सलाह दी इसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए नए प्रतिष्ठान का नाम अभिनंदन पर रखा और बसखारी के समाजसेवी कैलाश नाथ यादव ने इस नाम की घोषणा मंच से की। इस दौरान प्रतिष्ठान के मालिक शुजात अली खा ने हर वर्ष प्रत्येक 29 अक्टूबर को 10 गरीब जोड़ें की शादी निशुल्क करने की घोषणा की। तथा शादी में उपहार भी गरीब जोड़ों को संस्थान की तरफ से देने की बात कही।
Home
Unlabelled
वीर जवान अभिनंदन के नाम से खुला नवनिर्मित प्रतिष्ठान बसखारी में।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours