रिपोर्टर अनीस मसूदी

अंबेडकरनगर न्यूरी चौराहे पर सभी जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा जनता से सरकारी फीस से  अत्याधिक पैसा लिया जा रहा है प्राप्त विवरण के अनुसार प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय निवासी डॉ आसिम अबूजर फारूकी व सुफियान फारुकी द्वारा बताया गया कि जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा जिस भी व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से किसी कारणवश कट गया है दोबारा यूनिट को राशन कार्ड में बढ़ाने के लिए जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन करवाया जा रहा था जिसका चार्ज मात्र ₹20 है फिर भी सभी यूनिट को ऑनलाइन करवाने वाले व्यक्तियों से ₹80 लिया जा रहा है जब इस बाबत स्थानीय लोगों ने जनसेवा केंद्र संचालकों से जानना चाहा तो केंद्र संचालकों द्वारा स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया और यह स्वीकार किया गया कि हम लोग यूनिट को ऑनलाइन करने के चार्ज के रूप में ₹80 ले रहे हैं स्थानीय निवासी डॉक्टर आसिम अबूजर फारूकी व सुफियान फारुकी ने शासन प्रशासन से हस्ताक्षेप की मांग की है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours