प्रदेश सरकार द्वारा डीज़ल व पेट्रोल की कीमत की वृद्धि करना प्रदेश के जनमानस के ऊपर बहुत बड़ा आर्थिक बोझ हैं

 अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के नेता सैय्यद नबी हसन "उरूज ने कहा कि ये फैसला ऐसे समय पर लिया गया हैं जब पूरा विश्व वैशिक आपदा से जूझ रहा और कच्चे तेल के दाम में गिरावट आ गई हैं मानव रूपी प्राणी को बचाने के लिए पूरा विश्व लाखो जतन कर रहा हैं ! देश प्रदेश लॉकडाउन से गुजर रहा जिसमे किसान , मजदूर , छात्र , महिलाएं , बच्चे एक वक्त की रोटी से लिए भटक रहे हैं , वैशिक वेरोज़गारी सर पर खड़ी हैं दूसरी तरफ़ किसानों की तमाम फासले बे मौसम बारिश से बर्बाद हो गई हैं आम जनमानस एक विकट संकट में हैं लोगो का जीवन यापन करना मोहाल हो गया हैं ऐसे परिस्थितियों में पेट्रोल डीज़ल का दाम बढ़ा कर ग़रीब जनता के जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल रही !
    हम सरकार से माँग करते हैं कि तत्काल रूप से वृद्धि मूल्यों को वापस लिया जाए और जनता को अतिरिक्त बोझ से निजात दी जाए !
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours