अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी के कारण लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ग्राफ में वृद्धि होने के चलते देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में प्रथम लाक डाउन से जरूरतमंदो को सहायता प्रदान कर वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव समाज के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव द्वारा जिले एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जरूरतमंदों को राहत सामग्री के साथ रमजान माह में रमजान की किट,ईद के मौके पर जरूरतमंदों को ईद किट देकर सुर्खियों में रहे।ऐसे में जब देश अनलॉक की स्थिति में चल रहा है और लगातार कॉरोना संक्रमित की संख्या में वृद्धि हो रही है। शरद यादव द्वारा लोगों को जागरूक करने का मुहिम चलते हुए घरों में रहकर जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दिया जा रहा है।शरद यादव द्वारा बसखारी पूर्वी चौराहे के पास अछती,रामनगर में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किया गया।इस दौरान मोहम्मद जावेद राइन,मोहम्मद इरफान,सैयद दानिश,मोहम्मद कलाम शाह,अभिषेक यादव बड़े बाबू,सलिल यादव,नदीम खान मौजूद रहे। बताते चलें कि वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने देश में लाक डाउन के प्रथम चरण से जरूरतमंदों को उनकी जरूरतों के अनुसार सहायता कर मानवता की मिसाल पेश किया है उन्होंने न केवल जरूरतमंदों की जरूरतें पूरा किया बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधों का भी वितरण कर वृक्षारोपण करवाया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours