अम्बेडकरनगर। चुनाव आयोग द्वारा प्रचार का अंतिम दिन होने की कारण प्रत्याशियों ने जनता के बीच अपनी आवाज पहुंचाने के लिए जी जान एक कर दिया। प्रत्याशी जनता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने तथा वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए चुनाव के अंतिम दिन रैलियों तथा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जहां रिझाने का प्रयास किया। वही निर्दलीय तथा पार्टियों से समर्थित प्रत्याशियों के साथ समर्थकों ने भी अपने समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई और कसर नहीं छोड़ा। स्थिति यह रही की पूरे दिन निर्धारित समय तक प्रत्याशी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के विभिन्न वार्डों में गोष्ठी एवं रैलियां निकालकर प्रचार करते हुए नजर आए। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चुनावी आंकड़ों के विशेषज्ञों की माने तो नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के निषाद वोटरो के ऊपर अध्यक्ष पद के चुनाव जीतने हारने का समीकरण निर्भर करता है आज की चुनावी रैली एवं रोड शो में भाजपा उम्मीदवार ओमकार गुप्ता का पलड़ा भारी दिख रहा था परंतु रोड शो में नगर पंचायत के नागरिकों के कम होने तथा बाहरी प्रचारकों की चेहरे अधिक दिखाई पड़ने से राजनीतिक गणित की जानकारी ने इसे वोट में कन्वर्ट होने के लिहाज से कमजोर कड़ी मानी जा रही है वही सफर समर्थित उम्मीदवार दुर्गावती को वोट एवं जातिगत आधार पर के साथ मिलनसार व्यक्तित्व के चलते सभी वर्गों का भारी समर्थन अन्य उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहा है। बसखारी में हिन्दू एव अल्पसंख्यक समुदाय तधा अन्य वर्गों का समर्थन के साथ की किछौछा एवं दरगाह में निषाद बस्ती मे सपा को वोट मिलती दिख रही है। वहीं सूत्रों की माने तो सपा प्रत्याशी बसपा तथा भाजपा के तिलिस्म को तोड़ते हुए सभी प्रत्याशियो पर भारी पडती नजर आ रही है।वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता को जिताने पार्टी के जिला के शीर्ष नेताओं एवं भाजपा के पदाधिकारियों की शाख दांव पर लगी तो सपा प्रत्याशी दुर्गावती को जिताने में राममूर्ति वर्मा के साथ लल्लू खादिम अजय प्रताप यादव विजेंद्र यादव राजेश गुप्ता बंटी सोनी वरुण यादव हरिलाल निषाद कलाम पूर्व प्रधान राधिका सपा को मिला भारी समर्थन
Home
Unlabelled
सपा प्रत्याशी दुर्गावती यादव को मिल रहा है सभी जाति धर्म का भारी समर्थन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours