अम्बेडकरनगर । जिले में होने जा रहा सोशल ऑडिट के लिए शुक्रवार को इंटीग्रल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सत्येन्द्र शुक्ला और जिला समन्वयक विजय सोनकर ने ब्लॉक में जाकर चल रहे सॉफ्ट ट्रैनिंग की औपचारिक निरीक्षण किया जिसमें कई ब्लॉक में निरीक्षण हुआ ब्लॉक टांडा में क्लस्टर सोशल ऑडिटर राजकुमार और यज्ञ देव त्रिपाठी ब्लॉक भीटी में क्लस्टर सोशल ऑडिटर अंकित कुमार पांडे और मोहम्मद कैफ और ब्लॉक रामनगर में क्लस्टर सोशल ऑडिटर नवीन कुमार और राजन ब्लॉक कटेहरी अनूप वर्मा उपरोक्त सभी क्लस्टर सोशल अपनी-अपनी ब्लॉक में सोशल ऑडिट फैसिलिटेटर टीम को सरकार के प्रदान किए जा रहे सभी योजनाओं को बारे में जानकारी प्रदान की है। जिससे होने बाला ऑडिट में यह साफ्ट मेम्बर अपने कर्तव्य को पालन करके प्रर्दर्शिता को उभारने का कार्य किया जा सके ताकि शिक्षा और योजनाओं जन-जन तक पहुँच सकें।
Home
Unlabelled
समग्र शिक्षा सोशल ऑडिटर के द्वारा सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम को ट्रैनिंग प्रदान की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours