ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 


अंबेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाँसा पहाड़पुर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीती रात उन्होंने एक बंद मकान को निशाना बनाकर करीब ₹70 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी व प्रार्थना पत्र के अनुसार, शब्बर रज़ा पुत्र स्वर्गीय क़दीर हुसैन, निवासी ग्राम खाँसा पहाड़पुर, पोस्ट केदारनगर, थाना इब्राहिमपुर, जनपद अंबेडकरनगर के घर में रात्रि लगभग 1:00 बजे चोरी की घटना हुई। उस समय पीड़ित का पूरा परिवार अकबरपुर में रह रहा था। सुबह जब परिवार घर पहुँचा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।पीड़ित के घर से ताँबे की तीन लगन, कपड़े, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ित के अनुसार चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹70 हजार बताई जा रही है।घटना के बाद पीड़ित ने थाना इब्राहिमपुर के थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से पीड़ित खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours