अंबेडकरनगर।

बसखारी से जलालपुर मार्ग पर इन दिनों सड़क निर्माण कार्य जारी है, लेकिन काम पूरा होने से पहले ही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में उपयोग की गई सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है, जिसके चलते जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है और सड़क की सतह पर गिट्टियाँ निकल आ रही हैं।


निर्माण एजेंसी द्वारा कुछ दिन पूर्व ही सड़क पर लेयर बिछाई गई थी, मगर शुरुआती दिनों में ही सतह टूट जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया मटेरियल और लेयरिंग के दौरान उचित मोटाई व कंपैक्शन नहीं दिया गया, जिसके कारण सड़क टिकाऊ नहीं हो सकी।


यात्रियों और वाहन चालकों का कहना है कि सड़क की यह हालत आगे चलकर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। साथ ही, सरकारी धन की बर्बादी और भ्रष्टाचार की आशंका भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।


स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाए ताकि सड़क लंबे समय तक टिक सके और लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।


उधर, विभागीय सूत्रों के अनुसार निर्माण स्थल का निरीक्षण कर जांच कराए जाने की तैयारी की जा रही है। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो पुनर्निर्माण कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


लोगों का कहना है कि जब नई सड़क की यह स्थिति है, तो बरसात के मौसम में सड़क पूरी तरह खराब हो जाएगी। इसलिए समय रहते कार्रवाई जरूरी है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours