ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 



अंबेडकरनगर। थाना बसखारी क्षेत्र में मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा, जागरूकता और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। उपनिरक्षक जीवन सहाय व महिला दरोगा विमलेश राज ने अपनी टीम के साथ विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर छात्राओं को विभिन्न महिला सुरक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

अभियान के दौरान बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। अधिकारियों ने छात्राओं से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की।

टीम ने बालिकाओं के बीच पंपलेट वितरित कर उन्हें आत्मरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा तथा सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने के बारे में भी जागरूक किया। बसखारी पुलिस का यह प्रयास महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours