ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



अंबेडकरनगर। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज दिनांक 05 दिसंबर 2025 को एएसपी पूर्वी श्याम देव द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के सभी थानों के मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों तथा केंद्रों में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई।

बैठक में एएसपी ने मिशन शक्ति अभियान के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारियों को क्षेत्र में महिला सहायता, सुरक्षा, त्वरित_response और जागरूकता कार्यक्रमों को और प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा किसी भी स्थिति में समझौते का विषय नहीं है और प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है।

उन्होंने सभी कर्मियों को फील्ड में अधिक सक्रिय रहने, स्कूल कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने, हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने तथा पीड़ित महिलाओं को संवेदनशीलता के साथ सहायता प्रदान करने पर विशेष जोर दिया।

एएसपी का यह कदम जिले में महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours