आलापुर, 26 जुलाई 2018 - ये तस्वीर जो आप देख रहे हैं यह किसी नदी अथवा तालाब की नही बल्कि आलापुर तहसील के ग्राम पंचायत माडरमऊ के करौली पुरवा की है।
जहाँ एक तरफ सरकार गांवों को स्वच्छ व डिजिटल करने की कवायद करती है वहीं सार्वजनिक रास्तों की ऐसी दुर्दशा देखने को मिल रही है जिस पर चलना तो दूर खड़े होना भी मुश्किल है। किन्तु मजबूरी कहिए या लाचारी ऐसे ही तालाब हुए रास्तों पर रोज चलने को मजबूर हैं ग्रामवासी। जल भराव की समस्या के साथ साथ सार्वजनिक रास्ते पर ही खूंटा गाड़कर भैंस भी बाँधी जा रही है जिससे गंदगी व मच्छर की समस्या बढ़ रही है। जिसके बचाव व रास्ते निर्माण के लिए बार बार निवेदन व अर्जी देने के बावजूद भी इस तरफ नहीं जा रहा है किसी का ध्यान। न ही ग्राम पंचायत से इसका निर्माण कराया जा रहा है और न ही प्रधान जी द्वारा इस पर ध्यान दिया जा रहा है। गंदगी व जल भराव से जूझने को हो रहे विवश ग्रामीण। खोखले साबित हो रहे हैं विकास व स्वच्छता के वादे।
✍ रिपोर्टर- ओमकार पाण्डेय
Post A Comment:
0 comments so far,add yours