संवाददाता किछौछा जावेद सिद्दीकी

अब नही होगी दरगाह में अवैध वसूली - सज़्ज़ादा नशीन

विश्व प्रसिद्ध हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह के सज्जादा नशीन वा मुतवल्ली ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके दरगाह शरीफ को प्रशासनिक हस्तक्षेप के लिए गुहार लगाई है सज्जादा नशीन आस्ताने मखदूम अशरफ मोहिद्दीन अशरफ ने बताया की दरगाह शरीफ में मजार का दर्शन करने आने वाले लोगों से खानवादे अशरफिया की शह पर वहां से जुड़े लोग आए दिन मारपीट झगड़ा लड़ाई चढ़ावे के नाम पर लूट मचा रखे हैं जिस बाबत सज्जादा नशीन ने शासन प्रशासन को पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की मांग की है सज्जादा नशीन ने बताया कि दरगाह शरीफ में खानदान के अन्य हिस्सेदार 16 मदो में ठेका देकर अवैध वसूली कर रहे हैं जिसमें चढ़ावे के लिए मुर्गा ,चिराग,  खजाना ,चादर, रजिस्टर, चौखट नजराना , सोना ,चांदी ,मजार के बीच में और गेट से आने पर जगह-जगह प्राइवेट लोगों को ठेका देकर अबैध धन वसूली  करवाने में लगातार लगे हुए हैं जिसका मैं मोतवल्ली सज्जादा नशीन मोइउनुद्दीन अशरफ पुरजोर विरोध करता हूं साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि दरगाह शरीफ में रिसीवर नियुक्त किया जाए जिसका समर्थन करूंगा दरगाह शरीफ में आने वाले दिनों की सूरत को देखते हुए मैं अपनी हिस्सेदारी को खत्म करने के लिए तैयार हूं सज्जादा नशीन ने स्वीकार किया कि दरगाह में आने वाले जायरीनों के साथ बदसलूकी लगातार की जा रही है दरगाह शरीफ में ठेका पर उसूली करने की परंपरा तत्काल बंद होनी चाहिए इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे साथ ही यह भी बताया कि मुख्य मजार के गेट से लेकर मजार शरीफ तक मुख्य गेट से और मजार शरीफ सबका ठेका देकर अवैध वसूली लगातार कराई जा रही है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours