*किछौछा* बसखारी ब्लाक के ग्राम मोतिगरपुर-बुढ़नापुर में पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के संयोजकत्व में मंगलवार को टांडा सीट के सपा विधायक प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक की। एमएलसी हीरालाल यादव, वरिष्ठ नेता अतहर खां, जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, विस अध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा माथुर, फैजान खान, दस्तगीर अंसारी, राज खान, अर्पित वर्मा, कसीम अशरफ, शाहिद सिद्दीकी, आदित्य तिवारी, महेंद्र यादव, कुमैल अहमद समेत अन्य की मौजूदगी रही। बैठक में बसखारी ब्लाक के कई गांवों व टांडा से आयी भीड़ को देखकर राममूर्ति वर्मा काफी आत्मविश्वास के साथ खुश दिखे। राममूर्ति ने अपने संबोधन में किसान, मजदूर, बुनकर समेत आम लोगों से उप्र, देश व संविधान को बचाने के लिए अखिलेश यादव को पुनः सीएम बनाने व उन्हें जिताने के लिए अपील की। उन्होंने टांडा नगर पालिका में हाउस टैक्स, विद्युत बकाया बिल के नाम कथित भ्रष्टाचार में शामिल कर्मियों के खिलाफ जांच बिठाकर विधिक कार्रवाई करने की भी बात कही। इस मौके पर आनंद हीराराम पटेल ने अपना दल- कमेरा समाज व वित्तविहीन शिक्षक संघ के तरफ से समर्थन का पत्र भी एसपी प्रत्याशी को सौंपा।
Home
Unlabelled
एसपी प्रत्याशी राममूर्ति ने बुढ़नापुर में की बैठक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours