मोकीम खान
किछौछा संवाददाता। विकास खंड बसखारी के अंतर्गत ग्राम सभा डोंडो एदिलपुर में एक भव्य नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसका उद्घाटन गुरुवार को समाजसेवी सैय्यद अज़ीज़ अशरफ अध्यक्ष जामिया फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया मुख्य अतिथि का स्वागत फूल माला पहना कर किया मौके पर समाजसेवी ने कहा की खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है।और टीम की भावना विकसित होता है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सिख मिलती है। आगे उन्होंने कहा खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। इस मौके पर जामिया फाउंडेशन के सदस्य जिसमे अली रज़ा फ़ैज़ी, मोहम्मद रिज़वान, मज़हर अली, मीर महबूब आलम, नावेद हंटर, उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours