ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 


अंबेडकर नगर। थाना सम्मनपुर क्षेत्र के ग्राम केशवपुर कटूईया में रविवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ 21 वर्षीय विकास राजभर ने मोटरसाइकिल की जिद पूरी न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक और सदमे का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, विकास पुत्र छोटेलाल राजभर पिछले कई दिनों से मोटरसाइकिल खरीदने की जिद कर रहा था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण माता-पिता इसकी पूर्ति नहीं कर पा रहे थे। रविवार को भी विकास ने अपनी मां शकुंतला देवी से बाइक लाने की बात कही, और मना करने पर वह गुस्से में घर से अलग जा बैठा।

परिजनों का कहना है कि विकास कभी-कभार शराब का सेवन भी कर लेता था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में ही उसने यह बेहद कदम उठाया। देर रात घर के कच्चे मकान के लकड़ी के छज्जे में साड़ी का फंदा लगाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

रात लगभग 11 बजे जब परिजन अंदर पहुंचे तो विकास को फंदे से लटका देख चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर सोमवार सुबह थाना सम्मनपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

युवक की मौत से परिवार सदमे में है। मां शकुंतला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में छोटा था, जबकि उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। गांव के लोगों का कहना है कि विकास स्वभाव से शांत था, लेकिन जिद और नशे की लत ने उसे यह अप्रत्याशित कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours