ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अंबेडकर नगर। संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया और संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराया गया।
एसपी अभिजीत आर. शंकर ने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की नींव है, जो हर नागरिक को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि मानवाधिकारों की रक्षा करना भी पुलिस का सर्वोच्च कर्तव्य है।
कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों ने संविधान में निहित मूल्यों — न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व — को जीवन में अपनाने तथा कर्तव्यपरायणता के साथ जनता की सेवा करने की शपथ ली।
संविधान दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस बल में नई ऊर्जा, जिम्मेदारी और संवैधानिक चेतना का संदेश देता नजर आया।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours