ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 


अंबेडकरनगर। अपराध नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अकबरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना अकबरपुर की पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 030/2025 से संबंधित वांछित अभियुक्त मो0 आसिफ पुत्र जलालुद्दीन निवासी मोहल्ला मीरानपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार तिवारी की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय के नेतृत्व में चल रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम  नेहसिंहदाई पहुंची, जहाँ एक मुखबिर से सूचना मिली कि मो0 आसिफ उस स्थान पर आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम मो0 आसिफ बताया।

जांच में पता चला कि अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 849/25, धारा 69/127(2)/115(2)/352/351(3) बीपीएनएस व 3(1)र, 3(2)वा व 3(2)व SC/ST एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

अभियुक्त को थाना अकबरपुर लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए समय 12:25 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours