ब्यूरो रिपोर्ट – फैमी अब्बास



अम्बेडकर नगर-  अयोध्या 17 से 20 अक्टूबर 2025 तक आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रबंधन और प्रशासनिक दक्षता का परिचय देने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, जनपद अम्बेडकरनगर श्याम देव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

दीपोत्सव में देश-प्रदेश के अनेक विशिष्ट अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों के अलावा लाखों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इतने बड़े आयोजन को संवेदनशील परिस्थितियों में सुरक्षित व सफलतापूर्वक संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी।

एडीजी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया कि एएसपी श्याम देव ने अत्यंत संवेदनशील दायित्वों को पूर्ण निष्ठा, कुशल नेतृत्व और उच्च प्रशासनिक क्षमता के साथ निभाया, जिसके परिणामस्वरूप पूरा आयोजन सकुशल और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

इस उपलब्धि से अम्बेडकरनगर पुलिस की प्रतिष्ठा और भी बढ़ी है। प्रशस्ति पत्र में यह भी कहा गया है कि एएसपी श्याम देव का यह दायित्वनिष्ठ और अनुकरणीय कार्य यूपी पुलिस की गरिमा को बढ़ाने वाला है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours