ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 


अंबेडकर नगर। नसीराबाद में मजलिसे -ए-चहलुम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा जिसमें देशभर से नामचीन उलेमा, जाकिरीन, सोज़ख्वाँ और नौहाख्वाँ शिरकत करेंगे। यह मजलिस 11 दिसंबर, दिन जुमेरात, सुबह से लेकर जुहर तक धार्मिक अनुशासन और अदब के साथ आयोजित की जाएगी।

मजलिस मरहूमा सैय्यदा मुज़ज्जमा खातून कर्बलाई बिन्ते सैय्यद अख्तर हुसैनी की इसाल-ए-सवाब की मजलिस होगी कार्यक्रम में पहली मजलिस सुबह 9 बजे कुरआनख्वानी से आरंभ होगा, जिसके बाद तिलावत, पेशख्वानी और नौहा खानी होगी

पहली मजलिस में खिताब फरमाएँगे मशहूर आलिमे दीन मौलाना ग़ुलज़ार हुसैन जाफ़री साहब (दिल्ली)। वहीं दूसरी मजलिस में तकरीर करेंगे जनाब अज़ादार हुसैन साहब (नई दिल्ली)। कार्यक्रम में पेशख्वानी और नज़्में जनाब ज़ैन अब्बास, क़ियाम अज़हर, और रज़ा अब्बास द्वारा पेश की जाएँगी। नौहा-ख्वानी की ज़िम्मेदारी विभिन्न स्थानीय व बाहरी अंजुमनों के हवाले होगी।जिसकी निजामत मुन्तज़र मेहदी साहब करेंगे जबकि कमेटी ने बताया कि इमामबाड़े में तमाम सुविधाएँ, बैठने की व्यवस्था रहेगी

मजलिस के समापन पर तमाम अंजुमनें नौहा व मातम करते हुए सोज़-सलाम पेश करेंगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मजलिस हर साल की तरह इस बार भी पूरी अकीदत, होगी। 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours