विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन: जलालपुर विधानसभा के तीन बीएलओ सम्मानित



ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



अंबेडकरनगर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 280-जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले बीएलओ में श्री जितेंद्र कुमार, श्रीमती शशी एवं सुश्री महजबीन फातिमा शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बीएलओ लोकतांत्रिक व्यवस्था की मज़बूत कड़ी हैं। मतदाता सूची के शुद्धीकरण और प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुँचने में इनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

सम्मान के दौरान अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि आगे भी ये बीएलओ इसी निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours