अंबेडकरनगर।

 नसीराबाद में मजलिस-ए-चेहलुम का आयोजन 11 दिसम्बर को बड़े पैमाने पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम मरहूमा मोअज्मा ख़ातून करबलाई बिन्ते मरहूम अख्तर हुसैन की इसाल-ए-सवाब के लिए रखा गया है। जिसमें बड़ी संख्या में अजादारों शामिल होंगे

11 दिसम्बर, जुमेरात

 सुबह 9 बजे पहली मजलिस में ख़तीब-ए-आज़म जनाब मौलाना गुलज़ार हुसैन जाफ़री, साहब संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की निज़ामत जनाब मिसम ज़ैदी द्वारा की जाएगी।

कुरानख़्वानी व तिलावत

कुरानख़्वानी सुबह 9 बजे होगी, जिसमें

तिलावत: जनाब अज़ादार हुसैन साहब

पेशख़्वानी: जनाब ज़ोहेर अकबरपुरी 

सोज़ख़्वानी: जनाब क़ैसर अब्बास साहब

सोज़ कहानी रज़ा अब्बास साहब जलालपुर

पेश करेंगे।

दूसरी मजलिस

दूसरी मजलिस को राजधानी दिल्ली से तशरीफ़ लाने वाले मशहूर ख़तीब जनाब सैयद अज़ादार हुसैन साहब संबोधित करेंगे।

 मजलिस के बाद नज़रे मौला का भी आयोजन रहेगा।मजलिस-ए-चेहलुम को लेकर समुदाय में धार्मिक माहौल देखा जा रहा है, और बड़ी संख्या में अज़ादार शामिल होंगे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours